एक्सप्लोरर
Amrita Singh से तलाक के बाद छलका था Saif Ali Khan का दर्द, बोले थे-ये दुनिया की सबसे बुरी चीज थी
सैफ अली खान, अमृता सिंह, करीना कपूर
1/5

एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी से पहले सैफ अली खान की शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी. आपको बता दें कि अमृता ने जब सैफ से शादी की थी उस समय वह इंडस्ट्री की चोटी की एक्ट्रेस थीं. वही, अमृता से शादी के समय सैफ का करियर ही शुरू नहीं हुआ था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सैफ और अमृता की पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे.
2/5

सैफ और अमृता में 12 सालों का एज गैप था. ख़बरों की मानें तो शादी के समय सैफ की उम्र जहां 20 साल की थी वहीं अमृता 32 साल की थीं. कहते हैं उम्र का गैप और आपसी तालमेल ना होने के चलते शादी के 13 सालों बाद साल 2004 में इनका तलाक हो गया था.
Published at : 22 Apr 2021 05:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स




























