एक्सप्लोरर
Ganesh Chaturthi: Saif Ali Khan-Kareena Kapoor के घर बिराजे गणपति बप्पा, नन्हे Taimur ने अपने हाथों से बनाए मिट्टी के गणेश
d905c116-969d-40a4-bf0c-29d257b42ad7
1/4

करीना द्वारा इन्स्टाग्राम पर कुल तीन तस्वीरें शेयर की गई हैं. इनमें से पहली तस्वीर में करीना नन्हे तैमूर को गणेश भगवान के सामने हाथ जोड़ना सिखा रही हैं. तस्वीर में तैमूर और सैफ को पारंपरिक ड्रेस यानी कुर्ते-पायजामे में देखा जा सकता है.
2/4

वहीं, करीना द्वारा इन्स्टाग्राम पर शेयर की गई दूसरी तस्वीर काफी इंट्रेस्टिंग है. इस तस्वीर में मिट्टी से बनाए गणपति दिखाई दे रहे हैं जिन्हें खुद तैमूर ने अपने हाथों से बनाया है. वहीं, एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तीसरी तस्वीर में सैफ और तैमूर दिखाई दे रहे हैं जो भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं.
Published at : 10 Sep 2021 04:43 PM (IST)
और देखें

























