एक्सप्लोरर
Jaya Bachchan को आज भी प्यार से दीदी बाई कहती हैं Rekha, इंटरव्यू में जमकर की थी तारीफ
1/6

आज भी रेखा प्यार से जया बच्चन को दीदी बाई कहती हैं. एक इंटरव्यू में जहां उन्होंने अमिताभ बच्चन की तारीफों के पुल बांधे थे तो वहीं जया बच्चन के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी काफी कुछ बताया था. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमिताभ और रेखा को लेकर होने वाली बातों के चलते उनका जया बच्चन से विवाद है.
2/6

हालांकि अमिताभ बच्चन के साथ निजी रिश्तों से उन्होंने साफ इंकार कर दिया था. उन्होने कहा था कि एक एक्टर के तौर पर, एक सह कलाकार के तौर पर और एक बेहतरीन इंसान के तौर पर हमेशा उन्होने उन्हें प्रेरित और प्रभावित किया. लेकिन उन दोनों में कोई निजी रिश्ता नहीं है.
Published at :
और देखें

























