एक्सप्लोरर
Pics: नयनतारा का विवादों से रहा है पुराना नाता, प्रभुदेवा से शादी की अफवाह से लेकर सिंबू के साथ इंटीमेट फोटोज़ हुए लीक
नयनतारा
1/6

साउथ फिल्मों की सुपर स्टार एक्ट्रेस इन दिनों निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ सगाई को लेकर चर्चा में है. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. हालांकि इस तस्वीर में उनके चेहरे नहीं दिखाई दे रहे थे इसलिए फैंस थोड़े कन्फ्यूज़ जरूर दिखाई दिए लेकिन बाद में एक टीवी टॉक शो में उन्होंने आधिकारिक रूप से इसे कुबूल कर लिया. नयनतारा साउथ की जितनी बड़ी स्टार है उनकी जिन्दगी में उतने ही ज्यादा विवाद भी रहे हैं. प्रभुदेवा से शादी, धर्म बदलने से लेकर सिंबू के साथ इंटीमेट फोटोज़ को लेकर वो विवादों में रह चुकी हैं.
2/6

साल 2006 में फिल्म 'वल्लवन' की शूटिंग के दौरान नयनतारा एसटीआर के प्यार में पड़ गईं, एसटीआर को सिंबू भी कहा जाता है. लेकिन एक साल भी इस रिश्ते में कुछ साफ नहीं हो पा रहा था, जिसके बाद दोनों अलग हो गए. ब्रेकअप के बाद एसटीआर और नयनतारा की इंटीमेट फोटोज़ वायरल हो गईं. एक्ट्रेस को लगता है कि इसके पीछे एसटीआर की ही हाथ था..
Published at : 13 Aug 2021 01:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























