एक्सप्लोरर
सपना चौधरी की 10 खूबसूरत तस्वीरें: बला की हसीन हैं हरियाणा की डांसिंग क्वीन, स्टाइल में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
Sapna Choudhary 10 Pics: हरियाणा की डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी बेहद खूबसूरत हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीर से इंटरनेट पर आग लगाए रहती हैं.
सपना चौधरी हरियाणा की मशूहर डांसर हैं. वे सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आई थीं. वहीं सपना कई बॉलीवुड फिल्मों में भी डांस नंबर कर चुकी हैं. इस डांसिंग दिवा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. इसी के साथ वे बला की हसीन भी हैं. यहां हम उनकी 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन पर आप अपना दिल हार बैठेंगे.
1/11

इस रेड सूट में सपना चौधरी काफी शानदार लग रह हैं. ऊपर से उनका जूड़ा और कानों में झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
2/11

इस सिंपल कॉटन सूट में भी सपना काफी एलिगेंट लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों की पोनी बनाई हुई है और कानों में बड़े बड़े झुमके पहने हैं. इस लुक में भी सपना काफी प्यारी लग रही हैं.
3/11

ब्लैक फुल स्लीव्स टॉप के साथ मल्टीकलर स्कर्ट में सपना चौधरी काफी दिलकश लग रही हैं. ऊपर से उनकी कातिलाना अदाएं फैंस को घायल करने के लिए काफी हैं.
4/11

ब्लू साड़ी के साथ जैकेट स्टाइल ब्लाउज में सपना काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि वे हुस्न की मल्लिका हैं.
5/11

इस तस्वीर में रेड टॉप के साथ बेज कलर की स्कर्ट में सपना चौधरी काफी स्टाइलिश लग रही हैं. उनकी ये लुक किसी को भी दीवाना बना दे.
6/11

सपना चौधरी इस बॉडीकॉन ड्रेस में काफी ग्लैमरस अवतार में दिख रही हैं. उनके इस लुक के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हैं.
7/11

येलो कलर की साड़ी में सपना चौधरी की खूबसूती गजब ढा रही है. ऊपर से उनकी स्माइल मैजिकल है.
8/11

इस ट्रेडिशनल हरियाणी ड्रेस में सपना चौधरी काफी खूबसूत लग रही हैं. उनके चेहरे से नूर टपक रहा है.
9/11

इस बेज कलर की साड़ी में सपना काफी एलीगेंट और खूबसूत लग रही हैं. उनकी इस तस्वीर से नजरें हटाना मुश्किल है.
10/11

इस क्रॉप टॉप और स्कर्ट आउटफिट में हाई पोनी बनाए सपना कातिलाना लग रही हैं.
11/11

इस बॉडीकॉन गाउन में सपना चौधरी काफी गॉर्जियस लग रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर कोई भी लट्टू हो जाए.
Published at : 28 Aug 2025 12:48 PM (IST)
Tags :
Sapna Choudharyऔर देखें
Advertisement
Advertisement
























