एक्सप्लोरर
Reena Roy Breakup And Divorce: ब्रेकअप और तलाक का दर्द झेल चुकी हैं रीना रॉय, मां की बात ना मान खूब पछताई थीं एक्ट्रेस
शत्रुघ्न सिन्हा, रीना रॉय
1/8

रीना रॉय 70-80 के दशक की चर्चित अभिनेत्री थींं. उन्होंने अपने साथ के लगभग सभी बड़े स्टार के साथ काम किया. सबसे ज्यादा उनकी जोड़ी पसंद की गई थी शत्रुघ्न सिन्हा के साथ. रीना रॉय की निजी जिंदगी आसान नहीं रही है. कभी उन्हें प्यार में धोखा मिला तो कभी तलाक का दर्द झेलना पड़ा.
2/8

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा रियल लाइफ में भी रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों के अफेयर की चर्चा पूरी फिल्म इंडस्ट्री में थी. रीना रॉय की मां को जब इस बात का पता चला था तो उन्होंने अपनी बेटी से कहा था कि वह इस रिश्ते से बाहर निकल जाएं.
Published at : 09 Jan 2022 07:41 PM (IST)
Tags :
Reena Royऔर देखें

























