एक्सप्लोरर
Sushant Singh Rajput: 'रामलीला' से लेकर 'हाफ गर्लफ्रेंड' तक, इन फिल्मों के लिए फर्स्ट च्वॉइस थे सुशांत सिंह राजपूत
इन फिल्मों के लिए पहली पंसद थे सुशांत सिंह राजपूत
1/7

सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड के चमकते सितारों में से एक थे. और यह सितारा पिछले साल टूट गया. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली बरसी है.14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा के अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.अपने छोटे से करियर से सुशांत ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बना ली थी . आज भी उनके चाहने वालों के लिए यह स्वीकार करना की वो अब हमारे बीच नहीं है मुश्किल है. आज जानिए उन फिल्मों के बारे में जिसके लिए पहली पसंद सुशांत सिंह थे. इसमें से कई फिल्में सुपरहिट रही थीं जिन्हें कुछ वजहों से एक्टर कर नहीं पाए थे.
2/7

रामलीला- संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला सुपरहिट फिल्मों में एक है. इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत पहली पसंद थे, लेकिन यशराज फिल्म्स के साथ बिगड़े रिश्तों के चलते सुशांत इस फिल्म में काम नहीं कर पाए. इसके बाद सुशांत की जगह रणवीर सिंह को लिया गया था.
3/7

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान, फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुशांत को गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मो का ऑफ़र दिया था. हालांकि डेट इश्यू की वजह से सुशांत इनमें से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए थे सभी फिल्मों ने बॉक्स पर शानदार कारोबार किया.
4/7

यशराज की फिल्म बेफिक्रे कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसमें रणवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म रणवीर से पहले सुशांत सिंह को ऑफर हुई थी लेकिन कुछ वजहों से वो नहीं कर पाए.
5/7

फितूर- आदित्य रॉय कपूर से पहले इस फिल्म का ऑफर सुशांत सिंह राजपूत को मिला था. अभिषेक कपूर जैसे ही सुशांत के साथ इस फिल्म को शुरु करने वाले थे. सुशांत ने ये फिल्म छोड़ दी थी. सुशांत उस वक्त अपनी डेट्स को लेकर काफी उलझे हुए थे. सुशांत सिंह राजपूत ने शेखर कपूर की फिल्म 'पानी' के चलते 'फितूर' छोड़ी थी.
6/7

हाफ गर्लफ्रेंड- इस फिल्म में अर्जुन कपूर से पहले सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया था.लेकिन दिनेश विजान की फिल्म के लिए सुशांत ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था. सुशांत और कृति सेनन की जोड़ी वाली फिल्म राब्ता से काफी चर्चा में थी इसलिए हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म के निर्माता फिल्म में सुशांत और कृति को इस फिल्म के लिए कास्ट करना चाहते थे.
7/7

रॉ: रोमियो अकबर वाल्टर- जॉन अब्राहम से पहले एक्शन थ्रिलर फिल्म रॉ: रोमियो अकबर वाल्टर सुशांत सिंह राजपूत को ऑफर की गई थी.लेकिन इस फिल्म में भी सुशांत ने काम नहीं किया. सुशांत ने खुद को इस फिल्म से अचानक से अलग कर लिया था. सुशांत को इस फिल्म में एक ‘स्पाई’ का किरदार निभाना था. इसके पोस्टर्स भी तैयार हो गए थे, लेकिन शिड्यूल न बैठ पाने के कारण सुशांत ने इसके लिए मना कर दिया था इसके बाद प्रोड्यूसर बंटी वालिया और डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल शॉक्ड रह गए थे और दोनो के लिए ही रिप्लेसमेंट ढूंढना मुश्किल हो गया था. सुशांत ने इस पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि मुझे अफसोस है, की मैं रोमियो अकबर वॉल्टर का हिस्सा नहीं हूं.मेरे कुछ पहले के कमिटमेंट्स हैं जो मुझे पूरे करने होंगे.मैं इसका हिस्सा रहना तो चाहता हूं लेकिन में कर नहीं पाऊँगा.
Published at : 14 Jun 2021 09:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























