एक्सप्लोरर
'Aspirants' से लेकर 'Sixer' तक, टीवीएफ के इन 7 ओरिजनल शोज को बिल्कुल ना करें मिस, वरना होगा पछतावा
TVF Original Shows: अमेजन मिनी टीवी पर आपको कई शोज मिल जाएंगे जिससे आप एंटरटेन हो सकते हैं लेकिन इन 7 ओरिजनल शोज को मिस करेंगे तो दोस्तों के सामने उस टॉपिक पर बात करने में शर्मिंदगी महसूस होगी.
टीवीएफ की ये सभी ओरिजनल शोज आप अमेजन मिनी टीवी पर देख सकते हैं. इन शोज को देखकर आप अपने बैचलर लाइफ, फैमिली वाली लाइफ, जॉब वाली लाइफ और प्यार वाली लाइफ हर रिलेशनशिप से कनेक्ट कर पाएंगे.
1/7

परमानेंट रूम मेट्स: इस शो में एक लड़का और एक लड़की मजबूरी में रूम मेट्स बनते हैं. इसके बाद ऐसी-ऐसी स्थितियां पैदा होती हैं कि बाद में उन्हें एक होना होता है.
2/7

हाफ सीए: इस शो में एक ऐसे स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है जो सीए की पढ़ाई कर रहा है. इस दौरान उसे एक लड़की मिलती है जिसके करीब ये स्टूडेंट आता है. साथ ही एक पूरा ग्रुप है जिनके अलग-अलग सपने हैं लेकिन लक्ष्य सीए बनना ही है. इस सीरीज का आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं, और अगर आप सीए की पढ़ाई कर रहे तो कनेक्ट भी कर पाएंगे.
3/7

सिक्सर: इस शो में टीवीएफ के सभी फेमस एक्टर्स हैं जो आपको एंटरटेन करने के लिए कुछ भी करते हैं. एक ग्रुप है जिन्हें क्रिकेट से प्यार है और टूर्नामेंट जीतने के लिए कुछ भी करते हैं. इसमें एक टीम को दिखाया गया है कि उसे कैसे मैनेज करते हैं.
4/7

ये मेरी फैमिली: इसमें 90's की कहानी को दिखाया गया है. उस दौर में जिस तरह से माता-पिता बच्चों को ज्वाइंट फैमिली में रखते थे. बच्चों की जो इच्छाएं होती थीं और इसमें खासकर एक 12 साल के लड़के की कहानी दिखाई गई है.
5/7

द एडवेंचर्स ऑफ लियो: बेसिकली ये शो फिल्म लियो का स्पूफ जैसा बनाया गया था. लेकिन लोगों ने इस कैरेक्टर को इतना पसंद किया कि इसका पूरा एपिसोड बनाना पड़ा. इस सीरीज में आनंदेश्वर द्विवेदी अहम रोल में नजर आए हैं.
6/7

एस्प्रिएंट्स: इस शो के दो सीजन आ चुके हैं. इन दोनों सीजन के एपिसोड्स को आप एक बार देखेंगे तो इसके फैन बन जाएंगे. इसमें नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार और अभिलाष थापलियाल के काम को आप खूब पसंद करेंगे.
7/7

बैचलर्स: इस शो में अलग-अलग सीजन में बैचर्स की कहानी कॉलेज वाली, ऑफिस वाली, रूममेट्स वाली और भी कई तरीके से दिखाई गई है. इसमें जितेंद्र कुमार हमेशा लीड रोल में नजर आए हैं.
Published at : 06 Mar 2024 01:27 PM (IST)
और देखें






















