एक्सप्लोरर
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड: ‘सेना’, 'कोर्ट-कचहरी' लेकर थिएटर में ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ तक क्या-क्या नया है इस हफ्ते देखने को
Independence Day Weekend: इस हफ्ते में, एंटरटेनमेंट की फुल आजादी लें, चाहे दिल देशभक्ति में डूबा हो या थ्रिल की तलाश में हो, इस हफ्ते सब कुछ मिलेगा आपको. यहां देख डालिए पूरी लिस्ट
इस स्वतंत्रता दिवस पर देखें द वायरल फीवर की सेना, कोर्ट कचहरी से लेकर वॉर 2, कुली तक ये 5 मस्ट वॉच फिल्में और सीरीज.
1/7

ओटीटी पर द वायरल फीवर की कोर्ट कचहरी और सेना जैसे शोज़ से लेकर, प्रतीक गांधी की सारे जहाँ से अच्छा तक दिल छूने वाली कहानियां आ गई हैं. और अगर थिएटर का प्लान है तो वॉर 2 और कुली बड़े पर्दे पर एक्शन का धमाकी कर ही रही हैं.
2/7

कोर्ट कचहरी- टीवीएफ की कोर्ट कचहरी पांच एपिसोड की लीगल कॉमेडी-ड्रामा है, जो परम की कहानी है. इसमें पवन मल्होत्रा, आशीष वर्मा और अन्य कलाकार हैं. यह शो हंसी और इमोशंस दोनों को दिखाता है, साथ ही जनरेशन के बीच के मतभेद, जिम्मेदारियों और एक गांव की अदालत में न्याय की कहानी को भी पेश करता है. यह शो 13 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.
Published at : 14 Aug 2025 07:50 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























