एक्सप्लोरर
इन 7 ट्विस्टेड हॉरर के-ड्रामा को भूलकर भी अकेले ना देखें, डर के मारे कांप जाएगी रूह
Horror K-Dramas: ये के-ड्रामा डर और दमदार कहानी कहने का शानदार मेल हैं. अगर आपको रोंगटे खड़े करने वाली कहानियां पसंद हैं, तो के-ड्रामा में आपके लिए कई डरावनी कहानियां मौजूद हैं.
भूतिया घरों और खौफनाक आत्माओं से लेकर ज़ॉम्बी तक, ये शो हॉरर को अपने अनोखे अंदाज़ में पेश करते हैं. इनमें डर के साथ-साथ गहरी भावनाएं और मजबूत कहानी भी शामिल होती है, जो इन्हें सिर्फ हॉरर फैंस ही नहीं बल्कि ड्रामा लवर्स के लिए भी परफेक्ट बनाती है. यहां हम आपके लिए ऐसे हॉरर कोरियन शोज की लिस्ट लाए हैं, जिन्हें देखते वक्त शायद आपको लाइट्स ऑन रखनी पड़ जाएं.
1/7

रेवेनेंट (2023) जियोहॉटस्टार- यह सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर अपनी डरावनी कहानी और फोकलोर बेस्ड प्लॉट की वजह से आपको सीट से बांधे रखता है. ड्रामा की कहानी गु सान-यॉन्ग नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब उसे अपने स्वर्गीय पिता की छोड़ी हुई कुछ चीज़ें मिलती हैं. इन्हें लेने के बाद अनजाने में ही वह एक बदला लेने वाली आत्मा के कब्जे में आ जाती है. इस ड्रामा में आपको रोमांच, मजबूत किरदार, डराने वाले पल और भावनात्मक गहराई सब साथ मिलेंगे.
2/7

स्वीट होम (नेटफ्लिक्स)- इस ड्रामा में अचानक आई एक प्रलय इंसानों को डरावने राक्षसों में बदल देती है, जो अपनी सबसे गहरी और काली इच्छाओं से ऑपरेट होते हैं. ग्रीन होम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोग अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर संघर्ष करते हैं. इन्हीं में से एक है चा ह्युन-सु. उसे धीरे-धीरे एहसास होता है कि वह खुद भी राक्षस में बदल सकता ह. ड्रामा में दिखाया गया है कि किस तरह अपार्टमेंट के लोग मुश्किल हालात में नाज़ुक रिश्ते बनाते हैं, धोखों का सामना करते हैं और ज़िंदा रहने की जद्दोजहद में मानसिक रूप से टूटते जाते हैं.
Published at : 29 Aug 2025 05:27 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
इंडिया























