एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं 'पंचायत' के नाना जी असल में हैं थिएटर के उस्ताद, इरफान खान भी थे इनके फैन
Panchayat 4 : ये सीरीज अपने पिछले 3 सीजन से ऑडियंस को एंटरटेन कर रही है. इस सीजन भी ऑडिएंस ने सीरीज को काफी पसंद किया है. क्या आप जानते हैं शो में नजर आने वाले नाना जी असल में कौन हैं?
पंचायत 4 में नए किरदार की एंट्री हुई और वो थे रिंकी के नाना जी. इन्होंने एक ही एपिसोड में अपने दमदार डायलॉग और एक्टिंग से ऑडियंस के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. आइए जानते हैं कौन हैं ये शख्स.
1/8

अपने पिछले 3 सक्सेसफुल सीजन के बाद पंचायत का नया सीजन 24 जून को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ और इस सीजन के पांचवें एपिसोड में एक नए किरदार की एंट्री हुई.
2/8

ये नया किरदार प्रधान मंजू देवी के पिता यानी रिंकी के नाना जी हैं. अपने दमदार डायलॉग और परफॉर्मेंस ने उन्होंने ऑडियंस का खूब प्यार कमाया.
Published at : 10 Jul 2025 02:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
मनोरंजन

























