एक्सप्लोरर
OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर एक्शन प्लस सस्पेंस की मिलेगी फुल डोज, रिलीज हो रही ये फिल्में और सीरीज
OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे ही एक्शन से लेकर ड्रामा और कॉमेड तक का मसाला मिलेगा. दरअसल कई नई फिल्में और सीरीज इस वीक कई प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली हैं.
ओटीटी पर तमाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज करते हैं इस हफ्ते भी ओटीटी पर सस्पेंस से लेकर कॉमेडी और एक्शन की फुल डोज मिलने वाली है. चलिए यहां जानते हैं इस वीक कौन सी नई फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं.
1/7

'डेडपूल और वूल्वरिन' वेड विल्सन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें डेडपूल के नाम से जाना जाता है. जब टाइम वेरिएंस अथॉरिटी उनके शांतिपूर्ण जीवन में खलल डालते हैं तो डेडपूल कई यूनिवर्स को बचाने के लिए ह्यू वूल्वरिन से हाथ मिलाता है.
2/7

इस फिल्म में मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दो सबसे पॉपुलर किरदार साथ नजर आते हैं. रयान रेनॉल्ड्स द्वारा निभाया गया डेडपूल और ह्यू जैकमैन द्वारा निभाया गया वूल्वरिन. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को 12 नवंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
Published at : 11 Nov 2024 11:14 AM (IST)
और देखें

























