एक्सप्लोरर
OTT: फैमिल संग करना है संडे एंजॉय, तो ओटीटी पर देखें सादगी से भरी ये 5 वेब सीरीज, दूसरी वाली देख खूब लगेंगे ठहाके
ओटीटी पर अधिकतर वेब सीरीज खून-खराबा और एडल्ट सीन से भरपूर होती हैं, जिसे आप फैमिली संग नहीं देख सकते. हांलाकि, कुछ साफ-सुधरी सीरीज भी हैं, जिसे आप बिना किसी हिचक के परिवार के साथ एंजॉय कर सकते हैं.
ओटीटी पर देखें सादगी से भरी ये 5 वेब सीरीज
1/5

अमेजॉन प्राइम वीडियो की 'पंचायत' सबसे ज्यादा देखे गए शोज में से एक है. इसके दो सीजन हैं, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, चंदन रॉय और रघुबीर यादव अहम रोल में हैं. दर्शक इस सीरीज को बड़ी चाह से देखते हैं. इस संडे आप भी अपनी पूरी फैमिली के साथ पंचायत के दोनों सीजन का मजा उठा सकते हैं.
2/5

'गुल्लक' एक बेस्ट फैमिली ड्रामा सीरीज है. कहानी एक मीडिल क्लास परिवार की होती है, जो आम लोगों के जीवन को दर्शाती है. इस शो को खूब पंसद किया गया है. वहीं इस फैमिली शो के कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
Published at : 16 Dec 2023 08:58 PM (IST)
और देखें

























