एक्सप्लोरर
जुलाई में नेटफ्लिक्स से हटने वाली हैं ये वेब सीरीज-फिल्में, अगर अब नहीं देखी तो पछताएंगे
Netflix Remove Movies And Series: फिल्में और सीरीज पसंद करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. नेटफ्लिक्स ने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज को ओटीटी से हटाने का फैसला किया है.
Netflix Remove Movies And Series: ओटीटी पर हर हफ्ते फिल्में और सीरीज रिलीज हुआ करती हैं. यहां देखने के लिए लोगों के पास इतना कंटेंट है कि अगर देखने बैठ जाएं तो शायद साल भी कम पड़े. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेट रिलीज किया जाता है, लोग उसे देखते हैं और फिर एक समय पर उसे ओटीटी से रिमूव भी किया जाता है. अब नेटफ्लिक्स पर भी कुछ ऐसी फिल्में और सीरीज मौजूद हैं, जिनको खूब देखा गया, लेकिन अगर आप अभी भी नहीं देख पाएं हैं तो जल्दी करिए क्योंकि इनको जुलाई में ही नेटफ्लिक्स से हटा दिया जाएगा. चलिए उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताते हैं.
1/7

इस लिस्ट में पहला नाम द मेट्रिक्स का है. द मेट्रिक्स को 31 जुलाई को ओटीटी से हटा दिया जाएगा.
2/7

लूसी एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है. इसे भी 31 जुलाई को हटा दिया जाएगा.
Published at : 03 Jul 2024 05:59 PM (IST)
और देखें























