एक्सप्लोरर
घुटने में लगी चोट से तीन महीने में उबरीं तो हो गया डायरिया, ‘मिर्जापुर’ की शूटिंग के वक्त तमाम चुनौतियों से जूझीं ‘डिम्पी’
Mirzapur 3 Action Scenes Shooting Harshita Gaur: मिर्जापुर में गुड्डू पंडित की बहन डिम्पी का किरदार निभाने वाली हर्षिता गौर ने सीरीज में अपने एक्शन सीक्वेंस पर बात की है.
Mirzapur 3 Action Scenes Shooting Harshita Gaur: मिर्जापुर सीजन 3 को रिलीज होने में महज कुछ घंटे बचे हैं. दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कल्ट गैंगस्टर ड्रामा के एक-एक सीन और किरदार दर्शकों के जहन में बस चुका है. पहले दो सीजन में मिर्जापुर में काफी कुछ देखने को मिला है. अब तीसरा सीजन बस रिलीज ही होने वाला है, ऐसे में इसमें भी खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. मिर्जापुर में अली फजल की बहन डिम्पी का रोल करने वाली हर्षिता गौर भी सीरीज के लिए एक्साइटेड हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि मिर्जापुर 2 में एक्शन सीन की शूटिंग के वक्त उन्होंने कितने चैलेंजेस फेस किए.
1/7

हर्षिता ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में बताया कि दूसरे सीजन में वेब सीरीज में उनको एक्शन सीन करने का मौका मिला था. लेकिन इससे पहले उनको चोट लग गई थी.
2/7

हर्षिता ने कहा, मुझे जॉक्र ने तीन महीने के लिए बेड रेस्ट कहा था. लेकिन उसी वक्त सेकंड सीजन के एक्शन सीन को शूट भी करना था.
3/7

मुझे लग रहा था कि कहीं मेरी चोट देखने के बाद मेरा एक्शन सीन सीरीज में से कट न जाए. इसलिए मैं खुद से कहती रही कि कुछ नहीं हुआ है.
4/7

हर्षिता ने बताया कि जिस दिन ये सीन शूट करना था, उस दिन मुझे सेट पर सुबह 6 बजे पहुंचना था, लेकिन मैं 11 बजे पहुंची.
5/7

मुझे बुरी तरीके से डायरिया हो गया था और मेरे शरीर में कुछ नहीं था. उस वक्त मैं ढंग से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी.
6/7

मैंने आधे घंटे के बाद एक कोशिश करने के लिए सोचा. मैं धूप में निकल पड़ी और उस वक्त मैंने सिर्फ इलेक्ट्राल लिया था.
7/7

फिर एक्शन सीक्वेंस करते वक्त भी मुझे चोट लग गई, क्योंकि एक आदमी को मेरा सिर पैडिंग में मारना था, लेकिन सिर पेड़ से लग गया.
Published at : 04 Jul 2024 01:56 PM (IST)
और देखें























