एक्सप्लोरर
Koffee With Karan Season 8: पैपराजी को सिर्फ आंख दिखा कर डरा देती हैं रानी मुखर्जी, बेटी अदिरा और पति आदित्य चोपड़ा को लेकर किए कई खुलासे
कॉफी विद करण इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. वहीं अब शो का नया एपिसोड जारी कर दिया गया है. इस नए एपिसोड में करण जौहर की दो पुरानी दोस्त काजोल और रानी मुखर्जी आई हैं.
बेटी अदिरा और पति आदित्य चोपड़ा को लेकर किए कई खुलासे
1/6

इस दौरान करण जौहर ने दोनों एक्ट्रेसेस के साथ उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर कई सारी बातें की.
2/6

वहीं बातचीत के दौरान रानी मुखर्जी ने बताया कि वह किस तरह से अपनी बेटी अदिरा को पैपराजी से छुपा कर रखती हैं. दरअसल, करण जौहर एक्ट्रेस ने पूछते हैं कि वह आजतक अपनी बेटी को पैपराजी से कैसे दूर रख पाई हैं?
Published at : 30 Nov 2023 02:42 PM (IST)
और देखें























