एक्सप्लोरर
बागबान से लेकर हम साथ-साथ हैं तक, इन फिल्मों में कूट-कूटकर भरा है फैमिली ड्रामा, इस वीकेंड पर देख डालिए परिवार के साथ
Family Drama Films:आज हम आपके लिए बॉलीवुड की उन फैमिली ड्रामा फिल्मों की खास लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें रिश्तों को बडीं खूबसूरती से दिखाया गया है. आइए देखते हैं कौन कौन सी फिल्में शामिल है.
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में रही हैं, जिन्होंने परिवार, रिश्तों और भावनाओं को बड़े पर्दे पर बेहद खूबसूरती से उतारा है. ‘बागबान’ से लेकर ‘हम साथ-साथ हैं’ तक, ये फिल्में फैमिली ड्रामा से भरपूर हैं और हर उम्र के दर्शकों को जोड़ती हैं. इन कहानियों में प्यार, त्याग, गलतफहमियां और फिर रिश्तों की अहमियत को दिखाया गया है. अगर इस वीकेंड परिवार के साथ कुछ खास देखना चाहते हैं, तो ये फिल्में परफेक्ट चॉइस हैं.
1/7

'बागबान' एक बुज़ुर्ग पति-पत्नी की कहानी है, जिन्हें रिटायरमेंट के बाद उनके बच्चे अकेला छोड़ देते हैं. बच्चों को माता-पिता की जरूरत समझ नहीं आती और पैसों व जिम्मेदारी से बचने लगते हैं. फिल्म दिखाती है कि पति-पत्नी एक-दूसरे का साथ देकर हर मुश्किल झेलते हैं. यह कहानी सिखाती है कि बड़ों की इज्जत करना, उनका ख्याल रखना और परिवार की जिम्मेदारी निभाना बहुत जरूरी है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
2/7

'हम आपके हैं कौन' एक बड़े परिवार की प्यार भरी कहानी है. फिल्म में शादी, रस्में और घर की खुशियां दिखाई गई हैं, जहां सब लोग मिलजुलकर रहते हैं. कहानी में प्यार और त्याग की परीक्षा तब होती है, जब परिवार की खुशी के लिए अपने दिल की बात दबानी पड़ती है. फिल्म सिखाती है कि रिश्तों में समझ, बलिदान और परिवार की खुशी सबसे ऊपर होती है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Published at : 17 Dec 2025 03:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























