एक्सप्लोरर
‘Govinda Naam Mera’से ‘BEAST OF BANGALORE’ तक, इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी ये सीरीज और फिल्में, देखें लिस्ट
Movies Releasing This Week: मूवी लवर्स के लिए एक बार फिर ये हफ्ता धमाकेदार होने वाला है. इस हफ्ते आपको ‘गोविंदा नाम मेरा’ समेत कई मजेदार फिल्में-सीरीज ओटीटी और बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी.
इस हफ्ते रिलीज होगी ये सीरीज और फिल्में ( इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
1/12

गोविंदा नाम मेरा – विक्की कौशल, कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की कॉमेडी सस्पेंस थ्रिलर ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं. जिसमें तीनों की धामकेदार केमिस्ट्री आपको जरूर पसंद आएगी.
2/12

INTINTI RAMAYANAM - सुरेश नारेदला द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म INTINTI RAMAYANAM भी इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है. बता दें कि फैमिली ड्रामा का टीज़र पहले ही ऑनलाइन 10 लाख व्यूज पार कर चुका है.
Published at : 13 Dec 2022 02:39 PM (IST)
और देखें























