एक्सप्लोरर
OTT Must Watch: ओटीटी पर छाई हुई हैं ये फिल्में, वीकेंड वॉच लिस्ट के लिए है बढ़िया ऑप्शन
OTT Must Watch Film: अगर आप भी इस वीकेंड सोच रहे हैं कि ओटीटी पर क्या देखें, तो आपकी टेंशन खत्म. इस हफ्ते की टॉप 10 फिल्मों और सीरीज की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें शानदार मूवीज़ शामिल हैं.
ओटीटी की दुनिया में इस हफ्ते दर्शकों की पसंद में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. फिल्मों औऱ सीरीज की टॉप लिस्ट में कई नए नामों ने एंट्री ली है तो वहीं कुछ पुराने हिट मूवीज़ को पीछे कर दिया गया है. दर्शकों की बदलती पसंद और कंटेंट की डिमांड ने इस बार रैंकिंग में इंटरेस्टिंग चेंज किया है. अब सवाल ये है कि आखिर किस फिल्म औऱ सीरीज ने बाजी मारकर पहला नंबर हासिल किया और कौन-सी टॉप 8 की रेस में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. आइए जानते हैं इस हफ्ते की पूरी लिस्ट और हर पोज़िशन पर कौन सी फिल्में छाई हुई हैं.
1/9

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड- इस हफ्ते की टॉप लिस्ट में पहला नंबर हासिल किया है आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने. यह सीरीज दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों के बीच काफी चर्चित रही है. रिपोर्ट के अनुसार, बीते हफ्ते इसे नेटफ्लिक्स पर लगभग 5.7 मिलियन लोगों ने देखा, जो इसकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी को दिखाता है. सीरीज का रोमांचक प्लॉट, दमदार एक्टिंग और बॉलीवुड की दुनिया के पर्दे के पीछे की कहानी ने दर्शकों को पूरी तरह बांध लिया है. यही वजह है कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड न केवल ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है, बल्कि टॉप पोज़िशन पर अपनी पकड़ भी मज़बूत कर चुकी है.
2/9

महावतार नरसिम्हा- इस हफ्ते की टॉप लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने, जिसने थिएटर्स में जबरदस्त क्रेज और धमाल मचाया था. अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और बीते हफ्ते इसे करीब 5.6 मिलियन दर्शकों ने देखा. दर्शकों ने खासकर इसकी एनिमेशन क्वालिटी, कहानी और फैंटसी एलिमेंट्स की खूब तारीफ की. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी उम्र के दर्शक इसे एन्जॉय कर रहे हैं.
Published at : 01 Oct 2025 11:34 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























