एक्सप्लोरर
Darlings से लेकर Peepli live तक, ओटीटी पर देखें ये 6 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, झन्ना देगी दिमाग
अगर आप डार्क ह्यूमर पसंद करते हैं, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी भरमार है. तो चलिए आज हम आपको ऐसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हंसी के साथ आपका दिमाग भी झन्ना कर रख देगी.
ओटीटी पर मौजूद हैं डार्क कॉमेडी फिल्में
1/6

इस लिस्ट में पहला नाम आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' का आता है. घरेलू हिंसा जैसे विषय पर आधारित इस फिल्म में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रीटमेंट बेहतरीन तरीके के किया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
2/6

साल 2010 में रिलीज हुई 'पीपली लाइव' तो आपको याद होगी ही, जहां किसानों की माली हालत और आत्महत्या के बारे में दिखाया गया था. आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी यह फिल्म को 83वें ऑस्कर्स के लिए भी चुनी गई थी.
Published at : 29 Dec 2023 06:07 PM (IST)
और देखें























