US Strike On Venezuela : शांति नहीं Trump को मिले 'गुंडई' का नोबेल , इस दादागिरी का क्या है इलाज ?
#venezuelacrisis #usstrikesvenezuela #trump #nicolasmaduro #mamdani #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv
मादुरो को बंदी बनाए जाने के बाद बड़ा फैसला वेनेजुएला में अंतरिम राष्ट्रपति की हुई नियुक्ति डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राष्ट्रपति की नियुक्ति की न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की अमेरिकी सेना द्वारा गिरफ्तारी पर कड़ा ऐतराज जताया है. ममदानी ने इस कार्रवाई को न केवल गलत बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और संप्रभुता के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि किसी संप्रभु देश पर इस तरह की एकतरफा सैन्य कार्रवाई सीधे तौर पर युद्ध का कृत्य मानी जाती है और इसका असर न्यूयॉर्क जैसे बहुसांस्कृतिक शहर पर भी पड़ता है.मेयर जोहरान ममदानी ने अपने बयान में कहा, 'मुझे आज सुबह अमेरिकी सेना द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़े जाने और उन्हें न्यूयॉर्क शहर में संघीय हिरासत में रखने की योजना के बारे में जानकारी दी गई. किसी संप्रभु राष्ट्र पर एकतरफा हमला युद्ध का कृत्य है और यह संघीय तथा अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है.'
























