एक्सप्लोरर
पहली नज़र में ही Sangeeta Bijlani को दिल दे बैठे थे Mohammad Azharuddin, पहली बीवी को तलाक के बाद दिए थे इतने रुपए!
b74102a6-d6af-43ff-b117-544f0c0f2285
1/5

क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता कोई नया नहीं हैं. ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको 90 के फेमस क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से जुड़ा किस्सा सुनाएंगे जिनकी शादी एक्ट्रेस सगीता बिजलानी से हुई थी. हालांकि, शादी के 14 सालों बाद दोनों का तलाक भी हो गया था.
2/5

ख़बरों की मानें तो संगीता को पहली बार अज़हर ने साल 1985 में एक ऐड शूट के दौरान देखा था. अज़हर ने एक बार एक इंटरव्यू में खुद इस बात का ज़िक्र किया था कि उन्हें संगीता को देखते ही प्यार हो गया था.
Published at : 21 Apr 2021 03:57 PM (IST)
और देखें
























