एक्सप्लोरर
In Pics: बिकिनी से लेकर भरे इवेंट में जब जब मलाइका अरोड़ा ने अपने प्रेग्नेंसी वाले स्ट्रैच मार्क्स दिखाकर कर दिया हैरान
मलाइका अरोड़ा
1/8

बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने बिंदास लाइफस्टाल के लिए मशहूर है. डायवोर्स पर बेबाकी से बात करना हो फिर या फिर खुद से सालों छोटे अर्जुन कपूर को डेट करना हो मलाइका ने सोसाइटी के तमाम तैबू तोड़ दिए हैं.
2/8

इसके साथ ही फिटनेस फ्रीक मलाइका अपनी बॉडी और हेल्थ के लिए भी बेहद सीरीयस हैं. अपनी शरीर के हर अंग को मलाइका बेहद खूबसूरती और बोल्डनेस के साथ फ्लॉन्ट करती हैं. इनमें से एक है उनके प्रेग्नेंसी वाले स्ट्रेच मार्क्स.
3/8

लोअर टमी पर बने इन स्ट्रेच मार्क्स को लेकर मलाइका अक्सर ही फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका बेहद बोल्ड और डेयरिंग अंदाज में अपने स्ट्रेच मार्क्स फ्लॉन्ट करती हैं.
4/8

जहां तमाम हीरोइने इन स्ट्रेच मार्क्स को अपनी खूबसूरती में धब्बा मानती हैं तो वहीं मलाइका इन्हें भी अपने शरीर का खूबसूरत हिस्सा मानती हैं और इन्हें लेकर एक महिला होने पर गर्व करती हैं.
5/8

इसके साथ ही तमाम इवेंट्स नें भी मलाइका अपने इन मार्क्स को काफी डेयरिंग अंदाज में फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
6/8

इस तस्वीर में आप साफ तौर पर मलाइका की बैली पर प्रेग्नेंसी का बाद आने वाले स्ट्रेच मार्क्स देख सकते हैं.
7/8

मलाइका अक्सर ही ये मार्क्स फ्लॉन्ट करती है और फैंस को उनके ये अंदाज भी काफी पसंद आता है.
8/8

वैकेशन के दौरान मलाइका ने ये तस्वीर पोस्ट की थी, उस वक्त ट्रोल्स ने मलाइका को इन मार्क के लिए काफी ट्रोल किया था.
Published at : 02 Jun 2021 10:16 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























