एक्सप्लोरर
Chandrakanta Cast Then and Now: जानिए 90's के फेमस टीवी शो 'चंद्रकांता' के ये 7 कलाकार कहां हैं अब, कभी अपने अभिनय से बनाई थी दर्शकों के दिलों में जगह
चंद्रकांता कास्ट
1/8

चंद्रकांता (Chandrakanta) की कहानी, ये माना है पुरानी…’ ये गाना सुनते है बहुत से लोग फ्लैशबैक में जरूर चले गए होंगे. एक वक्त था जब चंद्रकांता(Chandrakanta) शुरू होते ही, सब काम बंद करके लोग टीवी के आगे आकर बैठ जाते थे. चंद्रकांता से लेकर कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह तक शो के सभी किरदारों को लोगों ने अपने दिलों में जगह दे दी थी. आज भी ये कलाकार और उनके किरदार लोगों के जहन में खास छाप छोड़े हुए हैं. आज हम आपको रहस्य, तिलिस्म और अजूबों से भरे शो चंद्रकांता के सभी खास किरदारों के रोल प्ले करने वाले स्टार्स के अब की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
2/8

चंद्रकांता (Chandrakanta) में विजयगढ़ की राजकुमारी चंद्रकांता का किरदार एक्ट्रेस शिखा स्वरूप (Shikha Swaroop) ने निभाया था. शिखा ने भले ही अब बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की दुनिया से दूरी बना ली हो, लेकिन एक वक्त था जब चंद्रकांता अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंच चुकी थीं. शिखा साल 2012 में जीटीवी के शो रामायण में कैकेयी का रोल कर चुकी हैं.
3/8

बॉलीवुड एक्टर शाहबाज ख़ान (Shahbaz Khan) ने चंद्रकांता में कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह का किरदार निभाया था. इसके बाद शाहबाज कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
4/8

चंद्रकांता के क्रूर सिंह को भला कौन भूल सकता है. क्रूर सिंह का फेमस डायलॉग 'यक्कू' तो सबके जुबां पर चढ़ा हुआ था. शो में क्रूर सिंह का किरदार अखिलेंद्र मिश्रा ने निभाया था.
5/8

चंद्रकांता में पंडित बद्रीनाथ का किरदार दिवंगत एक्टर इरफ़ान ख़ान ने निभाया था. शो में बद्रीनाथ का किरदार भी लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है. इरफान खान की गिनती बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं में होती है.
6/8

चंद्रकांता में रानी कलावती का रोल भी भला कोई कैसे भूल सकता है. रानी कलावती का किरदार चंद्रकांता में दुर्गा जसराज ने प्ले किया था.
7/8

चंद्रकांता में पंडित जगन्नाथ का किरदार एक्टर और डायरेक्टर राजेंद्र गुप्ता ने निभाया था.
8/8

चंद्रकांता की बात हो तो चुनारगढ़ के राजा शिवदत्त को भला कोई कैसे भूल सकता है. चंद्रकांता में शिवदत्त का किरदार एक्टर पंकज धीर ने प्ले किया था.
Published at : 20 Jan 2022 07:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स























