एक्सप्लोरर
Salman Khan-Ranbir Kapoor से ब्रेकअप के बाद क्या मिली सीख? Katrina Kaif ने खुद किया था खुलासा
कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर
1/5

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पसर्नल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रही हैं. बॉलीवुड में एंट्री करते ही उनका नाम सलमान खान के साथ जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों तकरीबन पांच साल रिलेशनशिप में रहे और फिर ब्रेकअप हो गया. इसके बाद वह रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रहीं. दोनों तकरीबन 6 साल तक लिवइन में रहे लेकिन फिर दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं.
2/5

एक इंटरव्यू में जब कैटरीना से पूछा गया कि उन्होंने ब्रेकअप्स से क्या सीखा तो उन्होंने कहा, 'रिश्ते में कभी भी अपनी पहचान मत खोने दीजिए. अपने आप पर अपने पार्टनर की पहचान हावी मत होने दीजिए, रिश्ते में खुद को जिंदा रखिए.आपकी पहचान आपसे होनी चाहिए, आपके पार्टनर से नहीं.'
3/5

इस इंटरव्यू में कैटरीना ने आलिया भट्ट के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो आलिया से तब मिली थीं जब वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लॉन्च होने वाली थीं. अयान मुखर्जी ने दोनों को मिलवाया था. दोनों के फ्रेंड्स कॉमन हैं. इसके बाद आलिया फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला से ट्रेनिंग लेने लगीं जहां कैट भी जाती हैं तो दोनों साथ में ही ट्रेनिंग लेने लगीं.
4/5

कैटरीना से जब पूछा गया कि आलिया उनके एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं तो इससे उनके और आलिया की बॉन्डिंग पर कोई असर पड़ा तो उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ जैसे रिश्ते शेयर करती हूं इसका उनकी डेटिंग लाइफ से कोई लेना-देना नहीं है तो इससे क्या फर्क पड़ सकता है?'
5/5

इस इंटरव्यू में आगे कैटरीना ने ये भी कहा था कि उन्हें ब्वॉयफ्रेंड की तलाश है क्योंकि वो अब और सिंगल नहीं रहना चाहती हैं. आपको बता दें कि कैटरीना का नाम इस समय विक्की कौशल के साथ जुड़ रहा है. हालांकि दोनों ने इस बारे में अब तक कोई भी कमेंट नहीं किया है.
Published at : 04 May 2021 07:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























