एक्सप्लोरर
Priyanka Chopra से Kareena Kapoor तक इन 5 हसीनाओं ने Polka Dot Sarees पहनकर चुरा लिया फैंस का दिल
करीना कपूर-प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
1/5

Vidya Balan- विद्या बालन का साड़ियों के लिए प्यार हर कोई जानता है. उन्होंने एक रेड पोल्का डॉट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने एक स्लीवलेस स्ट्राइप्ड ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया. स्लीक बालों और खूबसूरत आंखों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया.
2/5

Kareena Kapoor Khan- बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान ने डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता की इस खूबसूरत पोल्का डॉट साड़ी का चुनाव किया. कजरारी आखें और सिल्वर ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया.
3/5

Kangana Ranaut- कंगना रनौत ने डिज़ाइनर सब्यसाची की एक पोल्का डॉट साड़ी को चुना. गोल्डन बॉर्डर वाली इस साड़ी को एक्ट्रेस ने क्लासिक तरीके से स्टाइल किया. कमर पर बेल्ट और कलरफुल ब्लाउज के साथ कंगना ने अपने लुक को पूरा किया.
4/5

Kiara Advani- कियारा ने एक कलरफुर ब्लाउज के साथ क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट वाली पोल्डा डॉट साड़ी को पहना था. कियारा के इस लुक को हर किसी ने पूरे नंबर दिए.
5/5

Priyanka Chopra- प्रियंका ने सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई एक रेड एंड ब्हाइट पोल्का डॉट साड़ी को एक फुल स्लीव्स रेड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. अपने बालों में सिंपल बन बनाकर लुक को सिंपल और क्लासी रखा.
Published at : 30 May 2021 04:46 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























