एक्सप्लोरर
Kangana Ranaut: वीर सावरकर की शरण में कंगना रनौत, काल कोठरी में पहुंचकर बोलीं- मैं अंदर तक हिल गई
कंगना रनौत
1/8

Kangana Ranaut Visited Veer Savarkar Cell: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) उस सेलुलर जेल में पहुंची जहां पर वीर सावरकर काला पानी की सजा काट रहे थे. कंगना ने अपनी इस विजिट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो कि खूब वायरल हो रही हैं.
2/8

कंगना द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि, वह वीर सावरकर की तस्वीर के आगे सिर झुकाए बैठी हुई हैं. इस दौरान कंगना काफी शांत और भावुक दिखाई दे रही हैं.
3/8

कंगना ने यहां पर वीर सावरकर की तस्वीर के आगे अपना शीश भी झुकाया. कंगना सफेद सूट में बेहद सिंपल अंदाज में यहां पहुंची थीं.
4/8

कंगना ने लिखा, "आज मैंने अंडमान निकोबार के सेलुलर जेल में वीर सावरकर के कक्ष का दौरा किया. यह देख कर मैं अंदर तक हिल गई. जब अमानवीयता अपने चरम पर थी तब मानवता भी वीर सावरकर जी के रूप में चरम पर पहुंच गई थी. उन्होंने हर क्रूरता का प्रतिरोध किया और दृढ़ संकल्प के साथ सामना किया."
5/8

इसके आगे कंगना ने लिखा, ‘वे (अंग्रेज) उनसे कितने डरे हुए होंगे जिसकी वजह से उन्होंने वीर सावरकर जी को उन दिनों काला पानी में रखा था. समुद्र के बीच में इस छोटे से द्वीप से बचना असंभव है, फिर भी अंग्रेजों ने वीर सावरकर जी को जंजीरों में डाल दिया, एक मोटी दीवार वाली जेल बनाई और उन्हें एक छोटी काल कोठरी में बंद कर दिया.’
6/8

कंगना ने अपने कैप्शन में ये भी लिखा, ‘कल्पना कीजिए उस डर का कि वो अनंत समंदर के बीच कहीं हवा में उड़ा ना जाएं. वो लोग कितने कायर थे. यह कोठरी आजादी का सच है, ना कि वो जो हमें किताबों में पढ़ाया जाता है. मैंने कोठरी में ध्यान लगाया और वीर सावरकर जी के प्रति अपनी कृतज्ञता और गहरा सम्मान जताया. स्वतंत्रता संग्राम के इस सच्चे नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन. जय हिंद.’
7/8

image 625 अक्तूबर को कंगना रणौत को चौथी बार सर्वश्रष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया. इसके साथ ही कंगना अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी छाई रहती हैं.
8/8

सभी तस्वीरें कंगना रनौत के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
Published at : 27 Oct 2021 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट























