एक्सप्लोरर
बेहद ही सिंपल और सस्ते कपड़ों को भी स्टाइल से Kangana Ranaut बना देती हैं खास, आप भी ले सकते हैं टिप्स
1/7

अब ज़रा कंगना की इस साड़ी को ही देख लीजिए. बेहद ही सिंपल बांधनी स्टाइल में साड़ी प्लेन है लेकिन जिस तरह से कंगना ने इसे ड्रेप किया है वो वाकई काबिले तारीफ है. खासतौर से स्वीवलेस ब्लाऊज से इस साड़ी की खूबसूरती और भी बढ़ गई है.
2/7

कंगना रनौत जितनी विवादों को लेकर चर्चा में रहती हैं उतनी ही अपने स्टाइल को लेकर भी रहती हैं. चाहे एयरपोर्ट हो या डबिंग स्टूडियो कंगना काफी सिंपल लुक में नज़र आती हैं.
3/7

पीच कलर की बेहद ही खूबसूरत ये साडी भी कंगना के बेहतरीन स्टाइल का नमूना है. साड़ी बेहद सिंपल है लेकिन स्लीवलेस ब्लाऊज, खुला पल्लू और गले में खूबसूरत नेकलेस ने इस साड़ी को भी खास बना दिया है.
4/7

कंगना साड़ी ही नहीं बल्कि सूट-सलवार की भी शौकीन है और इसलिए वो काफी बार सिंपल सूट में भी नज़र आती हैं. अब ज़रा कंगना के इस अंदाज़ को देखिए. बेहद ही सिंपल ये सूट, उस पर नीला दुपट्टा और पंजाबी जूती. है ना खूब
5/7

इसी तरह इस व्हाइट कॉटन साड़ी को ले लीजिए. बेहद ही किफायती दरों में ये साड़ी आपकी हो सकती है और अगर आप भी कंगना की तरह बेहद ही स्टाइल से इसे कैरी करेंगे तो आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लग जाएंगे.
6/7

कंगना की ये साड़ी इस बार आपके समर कलेक्शन में चार चांद लगा सकती है. बेहद ही कूल कलर की फ्लॉरल साड़ी का जितनी सुंदर है, उतनी ही आपकी जेब के लिए भी फिट है.
7/7

लेकिन खास बात ये है कि एक सिंपल आउटफिट को भी कंगना जिस स्टाइल से कैरी करती हैं वो अपने आप ही काफी स्पेशल बन जाता है. और लड़कियां उनसे काफी टिप्स ले सकती हैं. हाल ही में कंगना धाकड़ की शूटिंग खत्म कर मुंबई लौटी हैं.
Published at :
और देखें

























