एक्सप्लोरर
चार साल में ही टूट गई थी Kalki Koechlin-Anurag Kashyap की शादी, एक्ट्रेस ने बताई थी ये वजह
कल्कि कोचलिन, अनुराग कश्यप
1/6

बॉलीवुड में रिश्तों का जुड़ना-टूटना आम बात है. एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap)का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था. दोनों फिल्म देव डी के सेट्स पर करीब आए थे. इस फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ही थे जबकि कल्कि इसमें मुख्य भूमिका निभा रही थीं.
2/6

कल्कि को 2009 में डेट करने से पहले अनुराग अपनी पहली पत्नी आरती बजाज को तलाक दे चुके थे. दो साल की डेटिंग के बाद अनुराग और कल्कि ने 2011 में शादी कर ली थी.
Published at : 13 Apr 2021 06:40 PM (IST)
और देखें























