एक्सप्लोरर
Bollywood Cat Fight: कभी एक दूसरे से बात नहीं करते थीं Jaya Prada और Sridevi, हर चीज के लिए एक दूसरे से होता था कॉम्पिटिशन
जया प्रदा और श्रीदेवी (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और एक्ट्रेस जया प्रदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया और इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में दीं. किसी में बहन बनीं तो किसी में पक्की सहेली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जया प्रदा और श्रीदेवी में रिश्ते कुछ सामान्य नहीं थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच जबरदस्त कैट फाइट थी. इस हद तक कि न जाने कितनी ही फिल्मों में काम करने के बाद भी जया प्रदा और श्रीदेवी एक दूसरे से बात तक नहीं करती थीं. वो केवल फिल्म की शूटिंग करतीं और बात बस वहीं खत्म हो जाती. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/6

मीडिया में छपी खबरों की मानें तो दोनों के बीच कैट फाइट इतनी थी कि कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक में दोनों एक दूसरे की होड़ करतीं और एक दूसरे से बेहतर चाहती थीं. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/6

दोनों जब सेट पर आतीं तो एक दूसरे का अभिवादन तो करतीं लेकिन इसके आगे और कुछ नहीं. दोनों सेट पर अलग-अलग रहतीं. न बातें करती थीं न साथ में खाना खाती थीं. बस शूटिंग तक ही इनका रिश्ता था. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

हालांकि कहा ये भी जाता है कि इनके को-स्टार्स ने इन्हें मिलाने की कई कोशिशें कीं थी और एक बार तो इन्हें 2 घंटे तक अकेले कमरे में भी बंद कर दिया था लेकिन जब दरवाजा खोला तो पता चला कि दोनों ने अंदर एक शब्द भी बात नहीं की. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

हैरानी की बात ये थी कि दोनों के बीच कभी कोई झगड़ा, किसी बात को लेकर विवाद तक नहीं हुआ था. फिर भी दोनों के बीच एक दूरी थी, जिसकी कोई वजह नहीं थी. जया प्रदा और श्रीदेवी के बारे में जानकर पता चलता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट का किस्सा कितना पुराना है. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 24 Apr 2021 11:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























