एक्सप्लोरर
Hrithik-Suzanne से Malaika-Arbaaz तक, तलाक के बाद भी बच्चों की खातिर एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं ये सेलेब्स
ऋतिक रोशन-सुजैन खान (फाइल फोटो)
1/5

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक और सुजैन ने 14 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाया, फिर 2014 में आपसी सहमति से उनका तलाक हो गया. उनके दो बच्चे हैं- रिहान और ऋिदान. दोनों बच्चों की खातिर ऋतिक-सुजैन कभी पिकनिक पर, कभी वेकेशन पर तो कभी आउटिंग पर जाते नजर आ रहे हैं. पिछले साल लॉकडाउन में सुजैन, ऋतिक के घर शिफ्ट हो गईं ताकि बच्चे उन्हें मिस न करें.
2/5

मलाइका ने 12 दिसंबर 1998 को अरबाज खान से शादी की थी. जिसके बाद दोनों ने 2017 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. दोनों का एक बेटा भी है जिसकी कस्टडी मलाइका को दे दी गई थी लेकिन अरबाज समय-समय पर बेटे अरहान के साथ समय बिताते रहते हैं.
Published at : 03 Jul 2021 10:44 PM (IST)
और देखें























