एक्सप्लोरर
Sara Ali Khan से Nora Fatehi तक, इन हसीनाओं से सीखें Funky Prints को कैरी करना
सारा अली खान- नोरा फतेही (फाइल फोटो)
1/5

अनन्या पांडे ने अपने प्रिंटेड आउटफिट को क्यूट और ग्रेसफुल रखा. आउटफिट की कलरफुलनेस इसे सबसे अलग दिखा रही है. अनन्या ने फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट कैरी की है जो एक स्प्रिंग वाइब दे रही है. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को बीच हैट के साथ पेयर किया और इसे परफेक्ट फिनिशिंग टच दिया.
2/5

तापसी पन्नू जैसा लुक पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड पिक्सलेटेड शर्ट और चेक्ड ट्राउजर में ये शानदार लुक दिया है. इस लुक को तापसी ने बड़े फ्लोरल इयररिंग्स और राउंड फ्रेम्स के साथ एक्सेसराइज़ करके पूरा किया है जिससे उनके लुक में रेट्रो फैक्टर साफ दिखाई दे रहा है.
Published at : 16 May 2021 08:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























