एक्सप्लोरर
Ram Kapoor से Kapil Sharma तक, इन टीवी स्टार्स के पास हैं महंगी लग्जरी कारें, Shweta Tiwari का नाम भी है लिस्ट में
कपिल शर्मा-राम कपूर (फाइल फोटो)
1/5

Ram Kapoor- राम कपूर ने हाल ही में अपने लिए एक चमकदार नीली Porsche कार खरीदी है. पोर्शे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राम की एक तस्वीर शेयर कर बताया कि एक्टर ने 911 कैरेरा एस खरीदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कीमत 1.82 करोड़ (एक्स-शोरूम) है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ फोर-सीटर पेट्रोल कार है.
2/5

Rashmi Desai- एक्ट्रेस को जहां अक्सर बीएमडब्ल्यू में देखा जाता है, वहीं रश्मि देसाई ने पिछले साल अपने कलेक्शन में एक नई लग्जरी कार और जोड़ी. उन्होंने पिछले साल एक नई रेंज रोवर रखीदी थी. हालांकि कार के मॉडल की पहचान नहीं हो सकी है, इसी वजह से गाड़ी की कीमत के बारे में बताना थोड़ा मुश्किल है.
Published at : 17 Jul 2021 08:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट

























