एक्सप्लोरर
Karishma Kapoor से लेकर Sussanne Khan, तलाक के बाद इन अभिनेत्रियों ने नहीं की दोबारा शादी
1/6

बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं जिन्होंने कई साल शादीशुदा जिंदगी गुजारने के बाद डिवोर्स ले लिया. इस दौरान वे काफी भावनात्मक उथल-पुथल से भी गुजरे लेकिन फिर इन्होंने सब कुछ भाग्य पर छोड़ दिया. इन कपल में से कुछ ने नया पार्टनर ढूंढकर शादी कर ली और एक नई जिंदगी की शुरुआत कर दी तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने को-पैरेंटर बनकर अपने बच्चों की देखभाल की और दोबारा शादी नहीं की. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसी ही 5 पत्नियों (Wives) के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने डिवोर्स लेने के बाद शादी नही की.
2/6

रीना दत्ता
रीना दत्ता और आमिर खान 16 साल तक शादी में रहे. लेकिन 2002 में दोनों का तलाक हो गया. आमिर ने बाद में किरण राव से दूसरी शादी कर ली थी. इनका एक बेटा भी है. हालांकि, आमिर और रीना ने अपने तलाक के बाद एक शानदार दोस्ती शेयर की और अपने बच्चों इरा और जुनैद को एक साथ पाला.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा

























