एक्सप्लोरर
Anushka-Virat की तरह इन सेलेब्स ने भी लोगों की नज़रों से छुपाए अपने बच्चे...
अनुष्का शर्मा
1/9

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वामिका एक साल की हो गई हैं लेकिन अब तक किसी ने उनका चेहरा नहीं देखा था. (PHoto- Anushka)
2/9

हाल ही में वामिका और अनुष्का की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमें उसका चेहरा नजर आ गया है. इसके बाद कपल ने एक बयान जारी किया कि 'हमें नहीं पता था कैमरा हमारी तरफ है. हमें बहुत खुशी होगी अगर आप वामिका फोटो ना क्लिक करें और ना ही पब्लिश.
Published at : 24 Jan 2022 10:14 PM (IST)
और देखें

























