एक्सप्लोरर
Indian Idol Winners: Abhijeet Sawant से लेकर Sourabhee Debbarma तक... आखिर कहां गायब हैं इंडियन आइडल का खिताब जीतने के बाद ये शानदार विनर्स
इंडियन आइडल विनर्स
1/7

मशहूर रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indion Idol) दर्शकों के पंसदीदा शोज में से एक है. इंडियल आइडल के कई कंटेस्टेंट आज अपने करियर की बुलंदियों को छू रहे हैं, लेकिन आज हम इंडियन आइडल (Indion Idol Show) के उन विनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस चकाचौंध की दुनिया में फिलहाल लापता हैं, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो अब क्या कर रहे हैं फिर चाहे वो इंडियन आइडल के फर्स्ट सीजन के विनर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) हों या फिर सीजन 6 के विनर विपुल मेहता (Vipul Mehta). आज हम आपको बताएंगे कि इंडियन आइडल के ये विनर्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं.
2/7

अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indion Idol) के पहले विजेता थे. उन्होंने अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीत लिया था और बहुत कम समय में उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग बन गई थी. अभिजीत ने कई बॉलीवुड ट्रैक भी गाए. इसके अलावा उन्होंने खुद का एक म्यूजिक एलबम भी लॉन्च किया था जो कि हिट हुआ था. हालांकि अभिजीत पिछले काफी सालों से इंडस्ट्री की चर्चा से दूर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अभिजीत फिलहाल कई स्टेज शो करते हैं.
Published at : 29 Jan 2022 07:19 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























