एक्सप्लोरर
विदेशी मॉडल जिनका बॉलीवुड में जमा सिक्का, आईं और छा गईं ये हसीनाएं
1/6

नोरा फतेही(Nora Fatehi) - अब इनके बारे में क्या कहें. धीरे धीरे आज ये इतनी पॉपुलर सेलेब्रिटी बन चुकी हैं कि इनकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट बाद में होती हैं वायरल पहले हो जाती हैं. नोरा आज इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी हैं. कई फिल्मों और गानों में नज़र आ चुकी नोरा अब अजय देवगन के साथ फिल्म में नज़र आएंगी.
2/6

कैटरीना कैफ(katrina kaif) - हॉन्गकॉन्ग में पैदा हुई कैटरीना को भी बॉलीवुड की चकाचौंध ने खूब खींचा. इसीलिए वो भारत आई जहां उन्होंने बूम फिल्म से करियर की शुरुआत की. लेकिन धीरे धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में ऐसी जगह बना ली कि पता ही नहीं चलता कि वो भारत की नहीं हैं.
Published at :
और देखें

























