एक्सप्लोरर
Tara Sutaria से सीखें ट्रेंडी मेकअप, हर महफिल में करेंगी शाइन
तारा सुतारिया (फाइल फोटो)
1/5

एक फीचर को करें हाईलाइट- तारा सुतारिया अपने बोल्ड मेकअप ट्रेंड के लिए चर्चा में रहती हैं. जैसे ब्लू और पिंक कलर के आईशैडो. जब तारा अपनी आंखों को बोल्ड लुक देती हैं तो अपने फेस और लिप्स को सिंपल रखती है.
2/5

मेकअप के साथ, प्रेक्टिस जरूरी है- अगर आप भी परफेक्ट मेकअप के लिए संघर्ष कर रही हैं तो इसके लिए लगातार प्रेक्टिस की जरूरत है. यहां तक कि तारा सुतारिया लॉकडाउन के दौरान भी घर पर मेकअप की प्रेक्टिस करना नहीं भूलीं.
Published at : 25 Apr 2021 08:46 PM (IST)
और देखें
























