एक्सप्लोरर
F.I.R की चंद्रमुखी चौटाला गांव में बिता रही हैं वक्त, इन्हें सिखा रहीं भगवत गीता का पाठ
1/6

कविता गांव में किस कारण गई हैं इसकी वजह साफ नहीं हो सकी है लेकिन वो इस वातारण में काफी खुश दिख रही हैं.
2/6

तस्वीरों में वो महिलाओं के साथ बैठी नजर आ रही हैं. हाथ में भगवत गीता की किताब लिये कविता कौशिक ने महिलाओं के साथ तस्वीर खिंचवाई.
3/6

कविता गांव के तौर तरीको को अपनाते दिखीं. धूप में कविता बाहर खाट पर लेटे अंगड़ाई लेते हुए दिखाईं दी.
4/6

एक और तस्वीर कविता ने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उनके पीछे भैंस खड़े दिख रही है. तस्वीरों में कविता काफी खुश दिख रही हैं.
5/6

6/6

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कविता कौशिक एक गांव में वक्त बिता रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने गांव की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है.
Published at :
Tags :
Kavita Kaushikऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























