एक्सप्लोरर
Kapil Sharma की इस हरकत के कारण The Kapil Sharma Show से दूर हो गए Sunil Grover, आज तक नहीं हो पाई सुलह
सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

कहा जाता है कि रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं. इन्हें बनाने में तो बरसों लग जाते हैं लेकिन इन्हें तोड़ने के लिए बस एक पल ही काफी होता है. ऐसा ही कुछ हुआ था कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच. जब दोनों के बीच का दोस्ती भरा सालों का रिश्ता महज एक पल में बिखर गया और आज तक सिमट नहीं पाया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/6

माना जाता है कि ये रिश्ता कपिल की तरफ से पहले टूटा जब उन्होंने नशे की हालत में कुछ ऐसी बातें कह दी जो उन्हें कभी नहीं कहनी चाहिए थी. वाक्या, मार्च 2017 का बताया जाता है. उस वक्त कपिल का करियर बुलंदियों पर था. वो स्टारडम की चोटी पर थे. उनका शो जबरदस्त हिट था. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 25 Apr 2021 05:09 PM (IST)
और देखें

























