एक्सप्लोरर
Bhumi Pednekar ने किया था बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर एक खुलासा, जानिए क्या कहा था?
भूमि पेढनेकर
1/5

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच की बात कोई नई नहीं है. कई सारे एक्टर और एक्ट्रेसेस इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वो अपने करियर में कभी ना कभी कास्टिंग काउच के शिकार हो चुके हैं. आज के ज़माने की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक भूमि पेढनेकर भी ये बात एक इंटरव्यू में कुबूल कर चुकी हैं कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीज़ें होती हैं.
2/5

भूमि में कहा था, मैंने अपने करियर में कभी कास्टिंग काउच का अनुभव नहीं किया लेकिन मैं इस बात से भी आंख नहीं मूँद सकती कि ये इंडस्ट्री में होता है और फिल्मों में कास्टिंग के समय कई एक्टर्स ऐसे बुरे अनुभव से गुजर चुके हैं. भूमि ने ये भी कहा कि इन ख़राब चीजों से चलते हम पूरी इंडस्ट्री को खराब नहीं कह सकते. फ़िल्मी दुनिया में अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है.
3/5

भूमि ने आगे कहा कि उन्हें बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का शौक था और वह इसके लिए सही मौके की तलाश में थीं. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले भूमि ने यश राज फिल्म्स में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम किया था.
4/5

एक दिन एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म दम लगा के हईशा के लिए ऑडिशन देने को कहा और उनका सिलेक्शन हो गया.इस तरह भूमि हीरोइन बन गईं हालांकि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
5/5

पहली ही फिल्म के लिए भूमि को तकरीबन 35 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था. फिल्म के समय उनका वजन 94 किलो हो गया था जिसे फिल्म रिलीज होने के बाद उन्होंने कम कर लिया था. भूमि ने 'बाला', 'दुर्गामती', 'पति पत्नी और वो','टॉयलेट एक प्रेम कथा', 'मिशन मंगल' सहित कई फिल्मों में काम किया है.
Published at : 13 May 2021 03:41 PM (IST)
और देखें























