एक्सप्लोरर
Dilip Kumar के पार्थिव शरीर के पास रोती हुईं Saira Banu का दुख साझा करते दिखे Shahrukh Khan, देखें तस्वीरें
सायरा बानो, शाहरुख खान
1/6

दिलीप कुमार का निधन 98 साल की उम्र की आज हो गया है. आज शाम को ही वो सुपुर्द ए खाक हो जाएंगे. वहीं जैसे ही अभिनेता दिलीप कुमार की मृत्यु की खबर आई तो अब तमाम बॉलीवुड के सितारे वहां पहुंच रहे हैं.
2/6

शाहरुख खान भी इस दौरान दिलीप कुमार और सायरा बानो के घर पर पहुंचे. जहां वो रोती हुईं सायरा बानो को दिलासा देते दिखे.
3/6

सायरा बानो दिवंगत दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर के पास ही बैठी हैं और वो रो रही हैं तो वहीं शाहरुख खान उन्हें समझाते हुए, दिलासा देते हुए, और इस कठिन वक्त में उनका सहारा बनते हुए नजर आ रहे हैं.
4/6

यूं तो दिलीप कुमार और सायरा बानो को हर कोई पसंद करता है. लेकिन शाहरुख खान का इन दोनों से खास लगाव था. वहीं दोनों कलाकार शाहरुख खान को बेटे की तरह मानते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/6

एक बार एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कहा था कि उनका बेटा होता तो शाहरुख खान जैसा होता. दिलीप कुमार और सायरा बानो दोनों ही शाहरुख खान को मुंह बोला बेटा मानते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/6

शाहरुख खान कई बार दिलीप कुमार और सायरा बानो से मिलने जाते थे. जब भी दिलीप कुमार की तबीयत खराब होती थी तो शाहरुख को उनके घर पर स्पॉट किया जाता था.
Published at : 07 Jul 2021 03:22 PM (IST)
और देखें























