एक्सप्लोरर
Saif Ali Khan की बेटी होने के बावजूद सिंबा में काम देने के लिए हाथ जोड़कर sara ali Khan ने Rohit Shetty से की थी रिक्वेस्ट
1/7

सारा अली खान ने साल 2018 में केदारनाथ फिल्म से अपना डेब्यू किया था. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. और इस फिल्म में उनके अपोज़िट थे सुशांत सिंह राजपूत. इसी साल उन्होंने दूसरी फिल्म की थी सिंबा.
2/7

एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने खुद ये किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि किस तरह सारा उनके ऑफिस आई थीं और उनके साथ काम करने को लेकर कितनी उत्सुक थीं. उन्होंने तब इस रोल को पाने के लिए किसी से किसी तरह की कोई सिफारिश नहीं लगवाई थी.
3/7

फिलहाल सारा अतरंगी रे की शूटिंग में बिज़ी हैं जिसमें वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ काम कर रही हैं. फिल्म इस साल रिलीज़ हो सकती है. इसकी काफी शूटिंग वाराणसी में हुई है.
4/7

बल्कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी से उन्होंने काफी रिक्वेस्ट की थी. सैफ और अमृता जैसे सुपरस्टार्स की बेटी होने के बावजूद सारा का ऐसा व्यवहार देख रोहित भी हैरान रह गए थे. क्योंकि उन्हें लगता था कि सारा काफी नखरीली होंगी और उन्हें काम के लिए आगे से अप्रोच करना होगा.
5/7

लेकिन सारा उससे पूरी तरह अपोज़िट निकलीं. रोहित ने इस इंटरव्यू में सारा की काफी तारीफ की थी. 2018 से लेकर अब तक सारार 4 फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. केदारनाथ और सिंबा के अलावा वो कुली नंबर 1 और लव आज कल में नज़र आई थीं.
6/7

जी हां...पापड़. भले ही सारा अली खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी हैं लेकिन इस फिल्म में फीमेल लीड रोल पाने के लिए सारा ने रोहित शेट्टी के सामने हाथ तक जोड़ दिए थे.
7/7

इस फिल्म में रणवीर सिंह जैसे एक्टर थे तो फिल्म को डायरेक्ट किया था रोहित शेट्टी ने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में रोल पाने के लिए सारा अली खान ने क्या क्या पापड़ बेले थे.
Published at :
और देखें























