एक्सप्लोरर
Salman Khan के साथ किया था डेब्यू, फिर भी नहीं चमकी इन एक्ट्रेस की किस्मत
1/5

नगमा(Nagma) - बागी फिल्म में सलमान खान के साथ नगमा ने अपने फिल्मी करियर का डेब्यू किया था. फिल्म भी हिट रही सलमान की गाड़ी भी चल निकली लेकिन नगमा अपना जादू नहीं चला सकीं.
2/5

भूमिका चावला(Bhumika Chawla) - तेरे नाम फिल्म सलमान खान के करियर में काफी खास मानी जाती है. जब सलमान का करियर ढलान की ओर जा रहा था तब तेरे नाम फिल्म ने उन्हें काफी मदद की. इस फिल्म की कहानी, गाने, सलमान का अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया था. इस फिल्म में बॉलीवुड के लिए नया चेहरा थीं भूमिका चावला, फिल्म में उनकी सादगी से सभी का मन मोह लिया था. लेकिन बॉलीवुड में भूमिका का करियर स्लो मोशन में ही रहा. कभी रफ्तार पकड़ ही नहीं सका.
3/5

ज़रीन खान(zareen khan) - वीर फिल्म तो आपको याद ही होगी. ये फिल्म सलमान खान का ड्रीम प्रोजेक्ट थी जिसके लिए उन्होंने ज़रीन खान को फीमेल लीड एक्ट्रेस चुना था. ये ज़रीन की पहली फिल्म थी वो भी सलमान के साथ. हालांकि ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन ज़रीन सलमान खान के साथ डेब्यू कर काफी खुश थी. इस फिल्म के बाद भी जरीन फिल्में करती रहीं लेकिन उनका करियर उतना सफल नहीं हो सका है. आज वो लगभग इंडस्ट्री से गायब ही हो चुकी हैं.
4/5

डेज़ी शाह(Daisy Shah) - जय हो में डेज़ी शाह ने सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन डेज़ी शाह को भी वो कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है जिसकी ख्वाहिश इंडस्ट्री में आने वाली हर लड़की देखती है. आखिरी बार डेज़ी 2018 में रेस 3 में नज़र आई थीं जो मल्टी स्टारर फिल्म थी. फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था.
5/5

स्नेहा उल्लाल(Sneha Ulllal) - लकी: नो टाइम फॉर लव से सलमान खान के साथ फिल्मी करियर का आगाज़ करने वालीं ये हसीना आज कहां है किसी को नहीं पता. इस फिल्म के बाद स्नेहा की तुलना ऐश्वर्या से होती थी क्योंकि वो काफी हद तक ऐश्वर्या से मिलती जुलती थीं लेकिन उनका करियर भी नहीं चल सका.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























