एक्सप्लोरर
2020 में इन Pakistani Actresses के लुक में हुआ बदलाव, हुईं और भी ज्यादा Glamorous और Stylish
1/7

सबा कमर(Saba Qamar) पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ सम्मान Tamgha-e-Imtiaz और Pride of Performance से नवाज़ी जा चुकी हैं. वहीं इस साल उनके लुक्स की बात करें तो उन्होंने सभी को शॉक्ड कर दिया. उनका बेहतरीन स्टाइल और लुक्स इस साल देखने को मिला. चाहे वेस्टर्न हो या फि इस्टर्न हो हर तरह की ड्रेस मे वो कमाल नज़र आई. (Photo Credit - Instagram)
2/7

अयेज़ा खान(Ayeza Khan)- पाकिस्तानी टीवी एक्टर्स अयेज़ा खान की खूबसूरती के चर्चे खूब होते हैं लेकिन वो कभी इतनी स्टाइलिश पहले नज़र आई जितनी 2020 में दिखीं. उनका ट्रांसफोर्मेशन इस साल खूब चर्चा में रहा. जहां पहले अयेज़ा अपने ब्राइडल फोटोशूट को लेकर चर्चा बंटरोती थी वहीं इस साल उनका कैजुअल लुक सुर्खियों में बना रहा. अयेज़ा(Ayeza Khan) ने अधूरी औरत, मेरे मेहरबान, दो कदम दूर थे, प्यारे अफज़ल जैसे सीरियल्स में काम किया है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली मेरे पास तुम हो सीरियल से. (Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























