एक्सप्लोरर
'हां मैं Gay हूं'...2500 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, जानें पारस तोमर की कहानी ?
Paras Tomar: आज हम आपको उस एक्टर की स्टोरी से रूबरू करवा रहे हैं. जिसने छोटी से उम्र में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम कर शोहरत पाई. लेकिन जब उनकी 'गे' होने की बात सामने आई. तो उन्होंने खूब ताने सुने
बात कर रहे हैं पारस तोमर की...जिन्हें आपने कई वीडियोज में चेहरे पर नींबू रगड़ते, नुस्खे बताते और कभी कभी मोटिवेशनल बातें करते हुए देखा ही होगा. सोशल मीडिया का ये इन्फ्लुएंस ना सिर्फ अपनी वीडियो वर्सैटिलिटी के लिए जाना जाता है बल्कि पारस के नुस्खे एक ऐसा जुमला है जिससे सोशल मीडिया पर मौजूद ज्यादातर लोग वाकिफ हैं. आज आपको पारस की जर्नी के बारे में बताएंगे. कैसे एक टेलिविजन पत्रकार सोशल मीडिया की तरफ मुड़ा और फिर इन्फ्लुएंसर तो बना ही 2500 करोड़ का सफल बिजनेस भी खड़ा कर दिया.
1/6

दरअसल जोश टॉक्स के एक सेशन के दौरान पारस तोमर ने अपनी जिंदगी के हर पहलू को लेकर खुलकर बात की. पारस ने बताया कि वो एक आम अपर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उनके पिता आर्मी में हैं और उनसे सबसे ज्यादा जो सवाल किया जाता है वो ये कि इतने स्मार्ट हो, अच्छा पैसा कमाते हो कोई भी लड़की तुम्हें मिल जाएगी फिर लड़कों को क्यों पसंद करते हो.
2/6

पारस तोमर ने इस बात को लेकर कहा कि मेरा जवाब सीधा रहता है, हां मैं Gay हूं. तो क्या. इससे किसी को क्या फर्क पड़ता है. हर किसी की अपनी अलग पर्सनैलिटी होती है और इसके पीछे कई पहलू होते हैं. हम लोग किसी दूसरे ग्रह के प्राणी नहीं बल्कि बाकी लोगों की तरह ही नॉर्मल इंसान हैं.
Published at : 03 Jun 2024 01:57 PM (IST)
और देखें























