EPFO Wage Limit में बड़ा बदलाव | Budget 2026 से पहले | Employees के लिए खुशखबरी | Paisa Live
Budget 2026 से पहले EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) के नियमों में बड़ा बदलाव आने वाला है। Supreme Court ने सरकार को निर्देश दिया है कि EPFO की Wage Limit पर फैसला अगले 4 महीनों में लिया जाए। फिलहाल ₹15,000 से ज्यादा मंथली सैलरी पाने वाले Employees EPFO के अनिवार्य दायरे से बाहर हैं। आखिरी बार साल 2014 में ये Limit ₹6,500 से बढ़ाकर ₹15,000 की गई थी। पिछले 11 सालों में महंगाई और Minimum Salary में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन EPFO Limit वहीं अटकी रही। इसके कारण लाखों Employees Social Security Benefits और Retirement Savings के लाभ से वंचित रहते हैं। अगर Wage Limit बढ़ती है, तो ज्यादा Employees EPFO के Under आएंगे, Retirement Savings बढ़ेगी और EDLI जैसे Benefits भी मिलेंगे। खबरों के मुताबिक EPFO की Limit ₹15,000 से बढ़ाकर ₹21,000 तक की संभावना है। इस बदलाव से Formal Pension का दायरा देश में बढ़ेगा और Employees को long-term financial security मिलेगी। Budget 2026 के आसपास इस फैसले की उम्मीद है।


























