एक्सप्लोरर
एक हिट और 13 फ्लॉप, फिर भी अल्लू अर्जुन, प्रभास और रणबीर कपूर से ज्यादा अमीर है ये एक्टर, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
इस एक्टर ने अपने करियर में महज एक हिट और 13 फ्लॉप दी. बावजूद इसके ये हीरो कई टॉप एक्टर्स से ज्यादा अमीर है और काफी लैविश लाइफ जीता है. चलिए जानते हैं आखिर ये हैं कौन?
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिनका कई फिल्मों में काम करने के बाद भी करियर नहीं चला और उन पर फ्लॉप का टैग लग गया. फिर ये सितारे गुमनामी के अंधेरो में खो गए. आज हम ऐसे ही एक अभिनेता, एक स्टार किड के बारे में बताएंगें जिन्हें कभी बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार माना जाता था. फ्लॉप डेब्यू के बाद भी उन्हें कई मौके दिए गए और उन्होंने इसका बखूबी फायदा भी उठाया. शाहरुख खान के साथ एक फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी. लेकिन फिर उनकी बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप रही. करियर नहीं चला तो उन्होंने कुछ साल बाद फिल्मों से ब्रेक ले लिया. कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद, वह फिलहाल कैमरे से दूर हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अपने फ्लॉप करियर के बावजूद, वह अभी भी अल्लू अर्जुन, रणबीर कपूर और प्रभास से ज्यादा अमीर हैं.
1/8

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान के भाई और एक्टर जायद खान हैं. जायद दिग्गज अभिनेता संजय खान के बेटे हैं.
2/8

फिल्म परिवार से ताल्लुक रखने वाले जायद ने चुरा लिया है तुमने (2003) से अपना सफर शुरू किया था लेकिन उनकी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
3/8

एक साल बाद उन्होंने मैं हूं ना में शाहरुख खान के भाई की भूमिका निभाई और उस फिल्म की सफलता ने उनके करियर को चमका दिया था.
4/8

इस फिल्म के बाद जायद ने कई फिल्में कीं और वे मल्टी-स्टारर और सोलो लीड में लगातार दिखने वाला चेहरा बन गए, लेकिन सफलता हासिल करने में उनकी किस्मत खराब रही.
5/8

फिल्म दस को छोड़कर, जायद की 2005-2012 तक फाइट क्लब, मिशन इस्तांबुल शादी नंबर 1, रॉकी और तेज़ जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं.
6/8

उनकी आखिरी थिएट्रिकल रिलीज़ शराफत गई तेल लेने (2015) थी, और ये भी बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी.
7/8

जब जायद फिल्मों में संघर्ष कर रहे थे, तो उन्होंने बिजनेस में इनवेस्ट करना शुरू किया. उन्होंने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री का अच्छा इस्तेमाल किया और कई स्टार्टअप और बिजनेस में इनवेस्ट किया.
8/8

2024 में, ईटी नाउ ने बताया कि जायद की कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ रुपये है.इतनी नेटवर्थ के साथ जायद खान रणबीर कपूर (550 करोड़ रुपये), प्रभास (400 करोड़ रुपये), अल्लू अर्जुन (350 करोड़ रुपये) और राम चरण (1300 करोड़ रुपये) जैसे सितारों से ज्यादा अमीर हैं.
Published at : 28 Dec 2024 09:53 AM (IST)
और देखें

























