एक्सप्लोरर
क्यों Jugal Hansraj ने एक्टिंग से बना ली थी दूरी, एक्टर बोले- 'मैं परेशान और निराश..'
Jugal Hansraj: जुगल हंसराज 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स थे. हालांकि उनकी कई फिल्में असफल रहीं. जिसके बाद जल्दी ही उन्होंने फिल्मों से दूरी भी बना ली. अब उन्होंने अपने इस फैसले का कारण बताया है.
जुगल हंसराज
1/7

ई टाइम्स के अनुसार, इंडस्ट्री से दूर जाने के अपने फैसले को याद करते हुए, जुगल ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि निर्देशक मनमोहन देसाई अपना फिल्मी करियर शुरू करने के लिए तैयार थे, हालांकि, फिल्म एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी फ्लोर पर नहीं आई.
2/7

फिल्मों के बंद होने का ये बुरा दौर हंसराज के लिए जारी रहा, उनके पास कई प्रोजेक्ट्स थे. पहलाज निहलानी की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल थी. जो प्लान बनने के बाद भी आगे नहीं बढ़ पाई.
Published at : 22 Jun 2023 01:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
Web Series

























