एक्सप्लोरर
कौन हैं कपूर खानदान की होने वाली बहू आलेखा आडवाणी? मंगेतर आदर जैन की Ex गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से है कनेक्शन
तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद आदर जैन अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड आलेखा को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया है.
आदर जैन काफी समय से आलेखा आडवाणी को डेट कर रहे हैं. वहीं एक्टर अब अपनी लेडी लव संग घर बसाना चाहते हैं और उन्होंने संडे नाइट आलेखा को शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया. उन्होंने अपने प्रपोजल की ड्रीमी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. चलिए यहां जानते हैं आदर की दुल्हनियां बनने जा रहीं आलेखा कौन हैं?
1/10

रणबीर कपूर और करीना कपूर के कजिन और एक्टर आदर जैन ने रविवार देर रात गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी संग अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की. एक्टर ने लेडी लव को समंदर किनारे लाल गुलाबों से बने दिल के बीच घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया. इस खास पल पर कपल इमोशनल भी नजर आया. अब दोनों की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
2/10

बता दें कि तारा सुतारिया से ब्रेकअप के बाद करीना कपूर और सैफ की पार्टी में आदर जैन आलेखा संग पहुंच थे. तब इनके अफेयर के रूमर्स फैल गए थे. बाद में दिवाली पर आदर ने खुद आलेखा संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया था.
Published at : 02 Sep 2024 10:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























